हिन्दी हिन्दुस्तान की संस्कृति की पहचान है : शर्मा

नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

मिहोना, 18 सितम्बर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला भिण्ड के तत्वावधान में एवं नरेन्द्र युवा मण्डल पड़ोहन का पुरा मिहोना के विशेष सहयोग से 14 से 29 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 14 सितंबर को हिन्दी दिवस पखवाड़े का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात रौन के शा. माध्यमिक विद्यालय सभागार में निबंध प्रतियोगित आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार में युवाओं की भूमिका एवं वर्तमान परिवेश में हिन्दी के महत्व विषय पर निबंध लिखा। इसमें प्रथम स्थान मोहिनी बाल्मिक, द्वितीय स्थान सत्येन्द्र प्रताप सिंह चौहान तथा तृतीय स्थान दीक्षा राठौर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मप्र जन अभियान परिषद ब्लॉक रौन के समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ हिन्दुस्तान की संस्कृति की पहचान है, हिन्दी हिन्दुस्तान की माथे की बिंदी है, हम सभी को अपनी मातृभाषा हिन्दी पर गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति जिला भिण्ड के सदस्य प्रेम नारायण बरुआ ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी श्रीमती निशा राजावत एवं पूर्व पार्षद अनिल बोहरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामवीर सिंह राजावत नदना तथा आभार प्रदर्शन नरेन्द्र युवा मण्डल पड़ोहन का पुरा मिहोना के सचिव हरीबाबू निराला ने किया।