विद्युत विभाग के घायल लाइनमेन राघवेन्द्र की उपचार के दौरान मौत

एक सप्ताह पूर्व खंबे पर कार्य करते समय लगा था करंट

भिण्ड, 16 सितम्बर। मालनपुर क्षेत्र के हरीरामपुरा विद्युत सब स्टेशन के खंबे पर चढ़कर कार्य करते समय एक सप्ताह पूर्व लाईनमेन राघवेन्द्र सिंह तोमर करंट लगने से घायल हो गए थे। शुक्रवार को उनकी उपचार के दौरान ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गत आठ सितंबर को शाम सात बजे के लगभग उद्योग क्षेत्र मालनपुर के विद्युत सब स्टेशन पर खंबे पर चढ़कर कार्य कर रहे लाईनमेन राघवेन्द्र सिंह तोमर का अचानक पैर फिसल गया और साइड में विद्युत प्रवाहित लाइन के ऊपर गिर गया था, जिससे शरीर का भाग चल गया था। विद्युत करंट से गर्दन की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी। विद्युत विभाग कर्मचारियों ने रात्रि में शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, फिर विद्युत विभाग मालनपुर के महाप्रबंधक ज्ञान शर्मा ने आदेश दिया, चाहे जितना पैसा लगे अच्छे से अच्छा इलाज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उसी दरम्यान ग्वालियर एक प्राइवेट अस्पताल में फिर बिरला अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उसकी हालत काबू में नहीं आई तो उन्हें जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। परंतु ईश्वर की मर्जी के आगे मालनपुर निवासियों की दुआ भी काम नहीं आई और इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि राघवेन्द्र पुत्र रामराज सिंह तोमर उम्र 32 साल ग्राम बकनासा से का रहने वाला था, जो लगभग सात-आठ साल से अधिक समय से मप्र विद्युत विभाग मालनपुर में डेली बेसिस पर कार्य कर रहा था। यह एक गरीब परिवार से जिसकी माली हालत ठीक नहीं है, राघवेन्द्र सिंह के चार बच्चे हैं, जिसमें एक 13 साल की, दूसरी लड़की 11 साल की है। एक लड़का की उम्र आठ साल और सबसे छोटे बच्चा पांच साल का है। इस खबर से मालनपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। क्षेत्र की जनता ने शासन से मांग की है कि इस परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है, जिसके परिवार के भरण पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई आदि खर्चा दिलाए जाए।

इनका कहना है-

हमने सबके सहयोग से डेढ़ लाख रुपए खर्च करने के बावजूद भी नहीं बचा पाए, मृतक के परिवार को शासन के नियमानुसार आर्थिक मदद शीघ्र दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञान शर्मा, महाप्रबंधक, विद्युत विभाग मालनपुर