भिण्ड, 16 सितम्बर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे। इसी की तैयारी हेतु भाजपा मण्डल गोरमी की बैठक 17 सितंबर शनिवार को दोपहर एक बजे आरके गार्डन थाने के पीछे गोरमी आयोजित की जाएगी। बैठक में मार्गदर्शन हेतु जिला कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह कुशवाह एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा युवामोर्चा द्वारा ग्राम मेहदोली स्थित खेड़ापति मन्दिर पर पौधारोपण का कार्यक्रम सुबह 11 बजे रखा गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मुकेश चौधरी उपस्थित रहेंगे। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने समस्त कार्यकर्ताओं से युवामोर्चा के पौधारोपण कार्यक्रम एवं पार्टी की बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।