एनसीसी बटालियन के सीएटीसी शिविर प्रारंभ

भिण्ड, 07 सितम्बर। कैम्प कमाण्डेट कर्नल सुमित पंत के नेतृत्व में बीटीआई परिसर में सात से 14 सितंबर तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शिविर में भिण्ड, मुरैना के लगभग 400 एसडी, एसडब्ल्यू, जेडी, जेडब्ल्यू एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर के प्रथम दिन बुधवार को कैडिटों को डॉक्यूमेंट चैकिंग किया गया तथा हेयर कटिंग कराया गया।

सैनिक सम्मलेन का आयोजन कल

भिण्ड। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भिण्ड से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में निवासरत समस्त पूर्व सैनिकों, वीरनारियों एवं उनके आश्रितों के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भिण्ड में नौ सितंबर को दोपहर 11.30 बजे मासिक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से अनुरोध है कि आठ सितंबर तक फोन नं.07534-236379, ई-मेल द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिकों को सामूहिक तौर पर प्रभावित करने वाली समस्याएं भेजें, ताकि नौ सितंबर को उनके सुलझाने हेतु की गई कार्रवाई पर सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों को अवगत कराया जा सके।

संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आज

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में संयुक्त परामशर््दात्री समिति की बैठक आठ सितंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में आठ सितंबर को सुबह 11 बजे उपस्थित होने के लिए कहा है, जिससे संबंधितों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।