जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अवार्ड देकर किया सम्मान
भिण्ड, 06 सितम्बर। जीवाजी विश्वविद्याल के कुलपति डॉ. अविनाश तिवारी के मार्गदर्शन में आगरा निवासी कु. संगीता शर्मा ने बॉटनी विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। यह उपाधि उन्हें गत दिवस पूर्व जीवाजी विश्व विद्यालय के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदान की।
पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली डॉ. संगीता शर्मा ने एमएससी मुंबई में रहकर प्रथम श्रेणी में की। वे बचपन से ही इंग्लिश मीडियम की छात्रा रहीं और हमेशा अच्छे अंक प्राप्त किए। उन्होंने अपनी इस उलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने प्रोफसरों दिया है। संगीता शर्मा आगरा उप्र के निवासी और मुंबई में वेस्टर्न रेलवे में रिटायर सेक्शन इंजीनियर डीसी शर्मा एवं श्रीमती शारदा शर्मा की पुत्री हैं। उनके बड़े भाई इंजीनियर तरुण शर्मा ने 2007 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में इंजीनियर के क्षेत्र में अच्छा काम कर विकास कार्यों को गति प्रदान की और वर्तमान में विशाखा पट्टनम में कार्यरत है। डॉ. संगीता शर्मा सब्जी मण्डी भिण्ड निवासी भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी अजय कुमार शर्मा की भांजी है। उनकी इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।