देहली आरोग्य सेवा केन्द्र नर्सिंग होम को किया सील्ड

जिला चिकित्सालय के छापामार दल ने की काईवाई

भिण्ड, 01 सितम्बर। जिला चिकित्सालय भिण्ड के छापामार दल के कार्रवाई के दौरान गुरुवार को देहली आरोग्य सेवा केन्द्र नर्सिंग होम, इटावा रोड भिण्ड के सघन निरीक्षण के दौरान नर्सिंग होम की संचालक श्रीमती रेखा शर्मा द्वारा निर्धारित नर्सिंग एक्ट मप्र रोगोपचार एवं उपचर्यागृह अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियमों के उचित पालन प्रावधानों की पूर्ति ना करने एवं पूर्व में दिए गए नोटिस में फायर सेफ्टी, इलैक्ट्रिक व्यवस्था, बायोमेडीकल बेस्ट (कचड़ा प्रबंधन प्रणाली), बिल्डिंग हेल्थ के बिंदुओं की पूर्ति ना करने पर देहली आरोग्य सेवा केन्द्र नर्सिंग होम इटावा रोड भिण्ड को सील्ड किया है।
सीएमएचओ डॉ. कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन सामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना हो इस हेतु जिले के अन्य नर्सिंग होम/ स्वास्थ्य संस्थानों को भी नर्सिंग होम एक्ट अधिनियमों एवं प्रावधानों पालन किया जाना अति आवश्यक है। निकट भविष्य में भी छापामार दल द्वारा इसी प्रकार से कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों श्रीमती ममता शाक्य, तहसीलदार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह, डॉ. जीएस राजपूत, डॉ. ज्योति परिहार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-एक द्वारा निरीक्षण किया गया।