जैन मिलन गोरमी की बैठक आयोजित

भिण्ड, 25 अगस्त। जैन मिलन गोरमी की बैठक सतीश जैन बालूपुरा वाले के आवास मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुई। जिसकी अध्यक्षता भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र.दो की क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य डॉ. विजय जैन ने की। बैठक में मुख्य-अतिथि भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र.दो के उपमंत्री अनिल जैन, अति विशिष्ट अतिथि चेयरमैन पांडे विजय जैन बल्लू, प्रदीप जैन पुच्चू, अजीत जैन बंटी उपस्थित रहे। मासिक बैठक में 28 अगस्त रविवार को प्रथम क्षेत्रीय कार्यकरिणी बैठक में भिण्ड जाने के लिए सुबह 10 बजे रवाना होने निर्णय लिया गया। जैन मिलन गोरमी की शेष सदस्यों से फीस लेने के लिए टीम गठित की गई। जिसमें संजीव जैन दादा उपाध्यक्ष, आशीष जैन मंत्री, सचिन जैन कोषाध्यक्ष, मनोज जैन कचनाव वाले सह कोषाध्यक्ष, अरविंद जैन बॉबी मीडिया प्रभारी बनाया गया। मेला महोत्सव बरही में भोजन व्यवस्था हेतु जैन मिलन गोरमी को भोजन वितरण कराने की जिम्मेदारी मिली, जिसमें सभी सदस्य बरही मेला में ड्रेस कोड के साथ 17 सितंबर को चलेंगे।
पावन वर्षायोग 2022 परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर महाराज की परम प्रभावक सिरसिया शिष्या आरिका रतन श्री 105 अंतसमति माताजी के भाविय 11 मंगल कलश 16 अक्टूबर को लकी ड्रा द्वारा निकाले जाएंगे। जिसके लकी ड्रा कूपन जैन मिलन गोरमी द्वारा घर-घर जाकर काटे जाने निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में शाखा मंत्री वीर आशीष जैन ने आज के सुंदर आतिथ्य के लिए वीर सतीश जैन बालूपुरा वाले एवं सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष संजीव जैन तेजपुरा, अरविंद जैन पटवारी, मोनू जैन, अमित जैन, विनोद जैन, विकास जैन, सोमिल जैन, शुभम जैन, धर्मेन्द्र जैन, दीपक जैन सहित जैन मिलन के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।