भिण्ड, 24 अगस्त। ग्रासिम इंडस्ट्री विक्रम वूलन मालनपुर के सहयोग से बुधवार को ग्राम तिल्लौरी में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ग्वालियर शाखा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजक एवं जागरुक कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था की शाखा प्रबंधक श्रीमती नीलम दीक्षित उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन से सभी महिलाओं को महिला स्वास्थ्य एवं प्रजनन यौन स्वास्थ्य पर जानकारी देते हुए परामर्श दिया। साथ ही उन्होंने सामान्य बीमारियों पर चर्चा की। विशेष अतिथि संस्था के कार्यक्रम अधिकारी अच्छेन्द्र सिंह कुशवाह ने सभी को पुरुष स्वास्थ्य एवं युवा स्वास्थ्य पर जानकारी दी। उन्होंने संस्था की नवीन गतिविधियों में जानकारी देते हुए ग्रासिम इंडस्ट्रीज विक्रम वूलन मालनपुर के कार्यों एवं सहयोग पर चर्चा की। कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, सामान्य रोग विशेषज्ञ ने सेवाएं प्रदान की।
विशेष अतिथि के रूप में जमाहर सीएचओ श्रीमती मिथलेश पटेरिया एवं बरैठा सीएचओ श्रीमती निधि विवेक भदौरिया ने सभी हितग्राहियों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श भी दिया। संस्था के टीआई परियोजना के मेडिकल ऑफिसर डॉ. पीयूष गौड़ उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की ओर से श्रीमती गीता सूर्यवंशी, सलमान खान, कल्याण सिंह, भावना एवं पैरामेडिकल छात्र आरती, अनुराग, पूजा एवं दीपक आदि लोगों का मुख्य योगदान रहा। अंत में क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कुशमा ने सभी का आभार व्यक्त किया।