कार का टायर फटने से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

भिण्ड, 21 अगस्त। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत पचपेड़ा लहार स्थित पंचर की दुकान के पास कार टायर फटने से घायल युवक की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार मालिक के विरुद्ध धारा 304, 279 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लहार थाने में पदस्थ सउनि उदय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत छह जुलाई को पचपेड़ा लहार के पास स्थित पंचर की दुकान पर रखे कंप्रेशर में कार क्र. एम.पी.30 सी.4471 के चालक सुमित सिंह भदौरिया निवासी कस्बा लहार ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए कंप्रेशर में टक्कर मार दी थी, जिससे कार का अगला टायर फटने से पास में काम कर रहे दुकान मालिक असलम पुत्र साबिर खान उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्र.15 लहार बुरी तरह से घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान गत दिवस उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।