सांड के प्रहार से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 21 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने से पैदल जा रही महिला ने प्रहार कर दिया। जिससे घायल अवस्था में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड में पदस्थ वार्ड वॉय चक्रेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की शाम को ग्राम तरसोखर थाना अटेर निवासी श्रीमती पुष्पा पत्नी केशव कुशवाह उम्र 40 साल पैदल कहीं जा रही थीं, तभी अटेर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने एक सांड ने उन्हें उठाकर पटक दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं, उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां गत दिवस उपचार के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।