भाजयुमो ने शहीद स्तंभ पर चलाया स्वच्छता अभियान

भिण्ड, 12 अगस्त। भाजयुमो भिण्ड द्वारा शुक्रवार को सुबह शहीद स्तंभ सर्किट हाउस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजयुमो के जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के गतिशील नेतृत्व में भाजयुमो ने नौ से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम करने का संकल्प लिया है। इसी के निमित्त आज युवा मोर्चा द्वारा शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया, ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरुकता का भाव आता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यक्रम के माध्यम से समाज अलख जगाने का काम समय-समय पर करती रहती है। इस दौरान वैभव चतुर्वेदी, अंकित मिश्रा, गोपाल सोनी, रोहित शाक्य, कृष्ण कुमार, रीतेश भदौरिया, रवि श्रीवास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।