नंदिनी तोमर मामले में आज दिया जाएगा ज्ञापन

भिण्ड, 12 अगस्त। बहुचर्चित नदिनी तोगर हत्या में विभिन्न सामाजिक अपनी पूर्व मांगों को लेकर जिलाधीश भिण्ड को 13 अगस्त को ज्ञापन दिया जाएगा। इस अवसर पर राजपूत महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह तोमर व करणी सेना के जीवन सिंह (शेरपुर), शिवप्रताप सिंह चौहान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल सिंह तोमर, करणी सेना के गोविन्द सिंह राजपूत एवं राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष सोबरन सिंह तोमर व केसरिया हिंदुस्थान निर्माण संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अमित श्रीवास्तव, बाबा भगवानदास सेंथिया के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा जाएगा।