भिण्ड, 10 अगस्त। विकलांग बल के राज्य सचिव एवं संयुक्त संकल्प के संरक्षक सौरभ बघेल को 1101 पौधारोपण करने पर राष्ट्रीय विकलांग बल की तरफ से प्रशंसा पत्र दिया गया।
सयुंक्त संकल्प टीम के संरक्षक सौरभ बघेल अभी तक भिण्ड जिले में लगभग 1101 पौधों का रोपण कर चुके हैं, संपूर्ण भिण्ड जिले के शासकीय विद्यालय, धर्मिक स्थल एवं मुक्तिधाम आदि स्थानों पर सफलता पूर्वक पौधारोपण किया गया। प्रकृति के लिए किए गए सराहनीय एवं पौधारोपण कार्य का अभियान चलाकर पर्यावरण का संरक्षण किया। इस प्रकार के कार्य देखते हुए विकलांग बल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सिंघल ने सौरभ बघेल को सम्मानित करते हुए प्रशंसा पत्र भेंट किया। सौरभ बघेल ने सभी विकलांग बल के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।