सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
भिण्ड, 10 अगस्त। सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में अमृत महोत्सव एवं वेद सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम परिसर में पौधारोपण के अलावा शहीदों की याद करते हुए हवन किया गया।
सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति हमीरापुरा के तत्वावधान में समिति सचिव पहलवान सिंह भदौरिया के नेतृत्व में अमृत महोत्सव एवं वेद सप्ताह के तहत सर्वप्रथम केशव मुनि आचार्य श्रीकृष्ण उर्फ मुन्ना पुरोहित वानप्रस्थी आर्य समाज सुरपुरा द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर उन्होंने वेदों की व्याख्या करते हुए रामायण एवं महाभारत पर व्याख्यान दिया। तत्पश्चात आश्रम परिसर में शहीदों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनकी स्मृति में पौधारोपण किया गया। साथ ही मौजूद आमजनों से हर घर तिरंगा फहराने का आव्हान किया गया। इस मौके पर रामस्वदेश उपाध्याय, श्रीकृष्ण शर्मा, अविनेन्द्र उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र, रन ङ्क्षसह, कप्तान सिंह, सत्यनारायण, राजाराम सिंह, रिपुदमन सिंह, गुड्डू सिंह, शत्रुघ्न सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, अयोध्या प्रसाद सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।