कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
ग्वालियर, 08 अगस्त। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन मप्र शाखा ग्वालियर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर सोमवार को शहीदों, क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों को श्रृद्धा सुमन समर्पित करते हुए सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा अलका पुरी चौराहा से देशभक्ति नारे लगाते हुए न्यू कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रामबाबू शर्मा, सेनानी वीरांगना श्रीमती रामकली भारद्वाज के नेतृत्व में कलेक्टर की अनुपस्थिति में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश चौरसिया ने बताया कि मप्र राज्य के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों (पुत्र, पुत्री, पौत्र एवं पौत्री) को जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रमाण पत्र दिए जाने की व्यवस्था बनी हुई है। इसलिए प्रस्ताव हे कि स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को उनके आवेदन किए जाने पर प्रमाण पत्र के स्थान पर फोटो युक्त ऐसे परिचय पत्र जारी किए जाने चाहिए, जिससे उनके स्वतंत्रता सेनानी परिवार का वैध सदस्य होने का प्रमाणीकरण होता हो। परिचय पत्र के अभाव में सेनानी परिवार के सदस्यों को शैक्षणिक संस्थानों, केन्द्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के अलावा सेनानी परिवारों को दिए जाने वाली अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। परिचय पत्र आवेदनकर्ता को एक निश्चित समय सीमा में उपलब्ध हो सकें, इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। अनेक राज्यों में इस तरह के परिचय पत्र जारी किए जाने की व्यवस्था बनी हुई है। इसके अलावा राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक राष्ट्रीय समारोह (स्वाधीनता दिवस, गणतंत्र दिवस, भारत छोड़ो आंदोलन दिवस आदि) में स्वतंत्रता सेननी परिजनों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया जाए।
तत्पश्चात पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव अशोक सोनी ‘निडर’, संभागीय अध्यक्ष अरविंद वाजपेयी, जिलाध्यक्ष राकेश चौरसिया ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों के सम्मान व अधिकार दिलाने की सरकार से मांग की। सम्मान यात्रा में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रामबाबू शर्मा, सेनानी वीरांगना श्रीमती रामकली भारद्वाज, संभागीय अध्यक्ष अरविंद वाजपेयी, जिलाध्यक्ष राकेश चौरसिया, श्रीमती शारदा चौरसिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता/ प्रदेश सचिव अशोक सोनी ‘निडरÓ, विजय महाजन, गिर्राज शर्मा, मीनू शर्मा, हरिओम शर्मा, रविन्द्र बोहरे, आशुतोष शर्मा, दिनेश चौरसिया, शशांक महाजन, आकाश चौरसिया, कृष्णमुरारी शर्मा आदि सैनानी परिजनों ने सहभागिता करते हुए अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।