नगर परिषद आलमपुर ने निकाली तिरंगा रैली

भिण्ड, 05 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नगर परिषद आलमपुर द्वारा कस्बे में जागरुकता हेतु तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली स्थानीय नगर परिषद कार्यालय से शुरू हुई, जो बस स्टेण्ड, विजय मंच, बाजार होते हुए गांधी चबूतरा पर पहुंची, जहां पर नगर परिषद के बाबू शिवशंकर जाटव ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाई। तिरंगा रैली में राहुल गुर्जर, सियाशरण सविता सहित स्टाफ के करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे।

‘हर घर तिरंगा’ का आयोजन 13 से 15 तक

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान 13 से 15 अगस्त की तिथियों में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को शहर से ग्राम स्तर तक पूरी शिद्दत के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि दिए गए चार बिन्दुओं के अनुसार आवश्यक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें।