वरिष्ठ नागरिकों हेतु विधिक जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 05 अगस्त। विधिक सेवा प्राधिकरण जिला भिण्ड के तत्वाधान में शहर के निराश्रित भवन में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया ने विधिक सहायता योजना, नालसा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर योजना आदि के आलोक में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किया। इसके साथ ही निराश्रित आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं जैसे-आवास, भोजन, चिकित्सा, साफ-सफाई आदि का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हर वरिष्ठ नागरिक को भरण-पोषण का अधिकार कानून द्वारा प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को उनके समस्याओं के निराकरण हेतु जनउपयोगी लोक अदालत के संबंध में भी जानकारी दी।