भिण्ड, 28 जुलाई। स्व. एनएम गोयल की छठवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने कीर्ति स्तंभ मन्दिर के पीछे झुग्गी बस्ती के बच्चों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर डॉ. गोयल की धर्मपत्नी साधना गोयल एवं पुत्री डॉ. कृतिका गोयल ने सभी बच्चों को भोजन परोसा।
इस अवसर पर डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि माता-पिता ही अपने बच्चों के जीवन को एक अर्थपूर्ण जीवन बनाने का कार्य करते हैं और इस लिहाज से बच्चों का भी ये दायित्व बनता है कि जीवित रहते होने के साथ ही साथ स्वर्गलोक गमन करने के उपरांत भी अपने माता पिता के उपकार को नहीं भूलना चाहिए। इस अवसर पर बबलू सिंधी, प्रभात राजावत, चांदनी राजावत, शिवानी सराहिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।