युवा कांग्रेस की प्रदेश प्राभारी श्रीमती शर्मा आज भिण्ड आएंगी

भिण्ड, 28 जुलाई। मप्र युवा कांग्रेस की प्रदेश प्राभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती पराग शर्मा एक दिवसीय भिण्ड दौरे पर 29 जुलाई को आएगी। जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के नेता दीपू दुबे ने बताया कि श्रीमती शर्मा शाम चार बजे शहर कांग्रेस कार्यालय संतोषी माता अटेर रोड पर कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगी। वर्षात के कारण कार्यक्रम जिला कांग्रेस कार्यालय से परिवर्तित किया गया है। बैठक में युवा कांग्रेस के साथ जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल सहित सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।