पोलियो की खुराक पिलवाने का छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली

भिण्ड, 26 फरवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत शनिवार को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के छात्रों एवं स्टाफ ने संकल्प लिया कि हम अपने परिवार तथा आस-पड़ोस के शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा की खुराक पिलवाने के लिए उन्हें पोलियो बूथ तक भिजवाने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य पीएस चौहान ने बताया कि आस-पास के राष्ट्रों में पोलियो पुन: आने के खतरे को देखते हुए समुदाय में पोलियो के विरुद्ध प्रतिरोधी शक्ति बढ़ाए रखने की दृष्टि से भारत शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का मात्र एक चरण 27 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। कल बच्चों को प्रत्येक पोलियो बूथ पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसलिए सभी लोग शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो की खुराक जरूर पिलवाएं। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा न छूटे, पोलियो का चक्र न टूटे।
एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि आप सभी बच्चे टीकाकरण राजदूत बनाए गए हैं। इसलिए आप सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि घर-घर लोगों को जागरुक करें कि पोलियो की खुराक लेना जरूरी है। पोलियो बूथ पर कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करवाने एवं ड्रॉप पिलाने में सहयोग के लिए एनएसएस वालंटियर्स तैनात रहेंगे।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं पीटीआई के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा पोलियो जागरुकता रैली विद्यालय से लश्कर रोड जिला चिकित्सालय होते हुए शास्त्री तिराहे तक निकाली गई, जिसमें छात्र- हम सबने ये ठाना है-पोलियो रोग मिटाना है, हम सबका है एक ही नारा-पोलियो मुक्त हो राष्ट्र हमारा तख्तियों पर लिखे नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर प्राचार्य मालनपुर आरएस चौहान, व्याख्याता जेएन पाठक, प्रदीप सिंह तोमर, पीटीआई आनंद द्विवेदी, सुरेन्द्र शर्मा, मनोज कुशवाह, राघवेन्द्र शर्मा, उपेन्द्र भदौरिया, एसके जैन, यूसी श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, सुरेन्द्र बघेल, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।