भिण्ड, 08 फरवरी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू संजय वाल्मीकि ने भिण्ड जिले के नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों का शोषण रोकने एवं समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के सदस्य केन्द्रीय राज्यमंत्री अंजना पवार को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वाल्मीकि ने बताया है कि भिण्ड जिले के नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है, नगर पालिका परिषद गोहद में एक अगस्त 2021 को 46 सफाई कर्मचारियों को बिना किसी कारण के कार्य से हटा दिया था, जिससे सफाई कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इस संबंध नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन सफाई कर्मचारियों को कार्य पर रखने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही जिले की आलमपुर, दबोह, अकोड़ा, मेहगांव आदि नगर परिषदों में सफाई कर्मचारियों के राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत खाते नहीं खोले गए हैं। जिससे सफाई कर्मचारी राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित हैं तथा अस्थाई सफाई कर्मचारियों को विनियमितिकरण एवं आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जिससे सफाई कर्मचारियों का भविष्य अंधकार की ओर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग। आयोग की सदस्या ने समस्याओं का शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।