हर बूथ पर पांच यूथ तैयार करेगी युवा कांग्रेस

भिण्ड, 31 दिसम्बर। युवा कांग्रेस भिण्ड विधानसभा के अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह कुशवाह ने शहर कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित की। जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा ने कहा कि युवा कांग्रेस हर बूथ पर पांच युवाओं को सदस्य बनाएगी और उनको ट्रेनिंग देकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस समय देश में बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर रही है, सरकार रोजगार निकाल रही है, लेकिन लोगों को रोजगार दे नहीं रही है। सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी कर रही है, परीक्षा के लिए फार्म भरे जाते हैं आखिरी समय में परीक्षा कैंसिल कर दी जाती है, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने हाल ही में टेट परीक्षा का पेपर आउट करा दिया जो छात्रओं के साथ बहुत बड़ा छलावा है। युवा पहले ही बेरोजगारी की मार झेल रहा है, ऊपर से सरकारें इस तरह का व्यवहार कर रही हैं।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर रही है, लेकिन रोजगार देने के नाम पर छीनने का काम कर रही है, पिछले पिछले कुछ वर्षों से सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं की गई है, अगर भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है, तो परीक्षा एवं इंटरव्यू नहीं हुए हैं, इस वक्त देश का युवा बहुत परेशान है। मध्य प्रदेश में सरकार फार्म भरवा लेती है और परीक्षाएं आयोजित नहीं करती, देश में इस समय बेरोजगारी चरम पर है, बेरोजगारी के साथ देश में महंगाई भी बढ़ रही है। पेट्रोल 110 रुपए लीटर, डीजल 100 रुपए लीटर, एक हजार रुपए का सिलेंडर तथा सरसों का तेल 200 रुपए लीटर है।
कार्यकर्ता बैठक को पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव जिला प्रभारी तारीक पठान, प्रदेश सचिव कुलदीप शर्मा, प्रदेश सचिव शालू पुरोहित, प्रदेश सचिव अतुल मिश्रा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. राजकुमार देशलहरा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, आशुतोष शमा, रेखा भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीर्वाद शर्मा, राहुल कुशवाह, राजू लोधी और विक्रम कुशवाह ने संबोधित किया। इस अवसर पर बलराम जाटव, अजय विमल, कौशलेन्द्र सिंह राजावत, आशीष भारद्वाज, कुलदीप भारद्वाज, नीरज त्रिपाठी, कमलेश जाटव, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, पिंटू शर्मा, रामजीलाल शाक्य, अनीस कुरैशी, अजय दुबे, अंकित तोमर, गौरव भदौरिया, अभय राजावत, राजीव जाटव, वरदान गौतम, संकेत पुरोहित, दीपेन्द्र राजावत, आशीष सोनी, अरविंद सोनी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।