सीईओ ने आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस को दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 31 दिसम्बर। मप्र के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत भिण्ड के तत्वाधान में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेनेसर कुमार जैन एवं जिला परियोजना प्रबंधक अमृतलाल सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया। स्वसहायता समूहों द्वारा आजीविका से जुड़कर अनेकों गतिविधियां करते हुए स्वावलंबी हुई समूह की दीदियां, इसका एक उदाहरण जागृति संकुल स्तरीय संगठन काथा, विकास खण्ड लहार की महिलाओं द्वारा दिया गया है जिले में इस सीएलएफ द्वारा एजीईवाय योजना अंतर्गत अजीविका एक्सप्रेस का संचालन प्रारंभ किया गया।
जागृति संकुल स्तरीय संगठन की सचिव श्रीमती शिवा कुमारी का कहना है कि आजीविका एक्सप्रेस एक भिन्न गतिविधि है और अच्छी आय का साधन है इसके द्वारा हम दीदियों को आए अर्जन में वृद्धि की जाएगी। इसे हम ग्राम जमुहा से अमायन हेतु जनता को आवागमन में होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस ग्राम जमुआ से अमायन वाया लहार चलाया जाना सीएलएफ द्वारा प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैनेसर कुमार जैन के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया, जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक अमृतलाल सिंह, जिला प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार समुद्रे, विकास खण्ड प्रबंधक मनोज शिवहरे, सीएलएफ अध्यक्ष श्रीमती रचना दिवाकर, सीएलएफ सचिव श्रीमती शिवा कुमारी, सरोज दोहरे, नीलम जाटव रेखा शुक्ला, बृजेशी आदि शामिल रहे।