एक हजार किलो गांजा सहित पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

ट्रक में केलों के बीच में छुपा कर लाया जा रहा था गांजा

भिण्ड, 20 दिसम्बर। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे एक ट्रक में भरकर करीब एक टन गांजा ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री एरिया में साइबर सेल और पुलिस ने गश्ती शुरू कर दी इस दौरान सूचना की तस्दीक करता एक ट्रक उन्हें खड़ा मिला, जब उसकी तलाशी ली गई तो केलों के बीच करीब एक हजार किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से ट्रक में मौजूद पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ ब्रिकी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई में मुखविर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देशित दिए। सोमवार को पुलिस अधीक्षक भिण्ड को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर मालनपुर फेक्ट्री ऐरिया तिलोरी तिराह से होते हुए एक केले के ट्रक में गांजे की बड़ी खेप छिपाकर रिठौरा होते हुए मुरैना ले जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक कर तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव आरकेएस राठौर के नेतृत्व में निरीक्षक विनोद कुशवाह, सायबर सैल उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत एवं थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव थाना अमायन को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। उक्त सूचना पर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की तो तिलोरी तिराह पर एक ट्रक क्र. एम.पी.06 एच.सी.1067 खड़ा दिखा, जिसमें पांच व्यक्ति बैठे थे, ट्रक की तलाशी लेने पर केले के बीच गांजा भरा हुआ था। जिसमें 39 बोरों में कुल एक हजार किलो गांजा कीमती दो करोड़ रुपए को जब्त किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार किए ट्रक ड्रायबर एवं अन्य साथियों के विरुद्ध थाना मालनपुर में प्रकरण पंजीबद्ध कर उससे गांजे में पूछताछ की जा रही है।

ये आरोपी पकड़े गए

पुलिस द्वारा जिन आरोपियों को ट्रक से गिरफ्तार किया गया है, उनमें संदीप पुत्र रामसेवक शर्मा उम्र 26 साल निवासी शंकरपुर, पोरसा मुरैना, मुकेश उर्फ कल्यान शर्मा पुत्र महेश चन्द्र शर्मा उम्र 38 साल निवासी गुढ़ा, थाना महुआ, मुरैना, मुकेश पुत्र सोवरन जाटव उम्र 19 साल निवासी गलैथा (भूरेसिंह का पुरा), थाना बागचीनी, मुरैना, अजय सिंह दांगी पुत्र बीरसिंह दांगी उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मीपुरम ग्वालियर, जावेद पुत्र अनीश खान उम्र 30 साल निवासी गलैथा (भूरेसिंह का पुरा) थाना बागचीनी, मुरैना हैं।

कार्रवाई में इनकी ही सराहनीय भूमिका

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, उपनिरीक्ष शिवप्रताप सिंह कुशवाह, दीपेन्द्र यादव, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, मनीष, अजय बघेल, अजय कुमार, आरक्षक राहुल यादव, कमल तोमर, अजीत सिकरवार, गजेन्द्र सिकरवार, रूपसिंह, रामबरन, आनंद दीक्षित, आशीष की सराहनीय भूमिका रही है।