गोहद में जुआ, शराब, सट्टा व अवैध नशे का कारोबार चरम पर : विधायक मेवाराम

जिले के थानों में पदस्थी के दौरान थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार द्वारा दर्ज प्रकरणों की विभागीय जांच कराई जाए : मानसिंह
गोहद थाना प्रभारी पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 30 नवम्बर। गोहद में पदस्थ थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार पर कांग्रेस पार्टी के विधायक मेवाराम जाटव द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, इसी क्रम में सोमवार को विधायक जाटव ने थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर आरोप लगाए। इसीक्रम में मंगलवार को दल बल के साथ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर भिण्ड पुलिस कप्तान को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रभारी गोपाल सिकरवार जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे हैं, इनकी पदस्थी के दौरान थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार द्वारा दर्ज प्रकरणों एवं इनके द्वारा जिन मामलों की जांच की गई हो उन सभी की विभागीय जांच कराई जाए तथा थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार, एसआई महेन्द्र धाकड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि इनके संरक्षण में अवैध वसूली क्षेत्र में जुआ, सट्टा, गांजा, चरस बेचने वालों को खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि इनका व्यवहार आमजन के प्रति ठीक नहीं है, इनके द्वारा अपराध पंजीबद्ध करना, आमजन को परेशान करना इनका आचरण बन गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता भूरा जाटव बिना किसी कारण के अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं अपराधिक प्रवृत्ति के बड़ागर से अवैध हथियार के साथ पकड़ा गए व्यक्ति से लेनदेन कर बिना मामला दर्ज कीजिए छोड़ दिया गया। इसी प्रकार संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का अपमान एवं महापुरुष मिहिर भोज के पोस्टर को फाड़कर अपमान कर चुके हैं इसको लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। इसी प्रकार ज्ञापन में इनके व्यवहारिक आचरण व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने के कारण आमजन आक्रोशित हैं।

पूर्व मंत्री भी दे चुके हैं चेतावनी

कुछ महीनों पहले कांग्रेस पार्टी की गोहद में धरना प्रदर्शन एवं आमसभा आयोजित की गई थी, उसी दरमियान गोहद थाना के अंतर्गत ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था, इसी को लेकर पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने थाना प्रभारी सिकरवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि सुधर जाओ वरना कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में थाना प्रभारी का घेराव करेगी।