राजपूत युवा विकास मंच ने गोहद विधायक का पुतला फूंका

भिण्ड, 30 नवम्बर। उच्च न्यायालय में सम्राट मिहिर भोज का मामला लंबित होने के बावजूद गोहद विधायक मेवाराम जाटव द्वारा एक समाज के पक्ष में बयान देने एवं क्षत्रिय समाज के खिलाफ मानसिकता रखने वाले विधायक के खिलाफ गोहद राजपूत युवा विकास मंच ने गोहद चौराहा पर मेवाराम जाटव का पुतला दहन कर सदस्यता समाप्त करने की मांग की।
गोहद क्षत्रिय समाज का आरोप है कि एक व्यक्ति किसी राजनैतिक दल के वेनर से चुनाव लड़कर जब विजयश्री का वरण करता है तो वो किसी राजनैतिक दल, धर्म, समाज का व्यक्ति का न होकर सिर्फ प्रतिनिधि होता है और उसका कर्तव्य क्षेेत्र की समस्या का निराकरण करना, वो भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर। लेकिन गोहद विधायक मेवाराम जाटव क्षेत्र के प्रतिनिधि न होकर एक समाज के विधायक बन गए हैं, उनका एक मात्र ध्येय विधानसभा में स्थित प्रमुख कार्यालय में जाति विशेष के लोगों की नियुक्ति करवाना तथा अन्य समाज के लोगों को परेशान करना है। गोहद टीआई गोपाल सिकरवार की कार्यशैली से नगर व थाना क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति खुश है, लेकिन गोहद विधायक मेवाराम जाटव के भतीजे पर कार्रवाई करना उन्हें अपने सम्मान के खिलाफ लगा और उन्होंने टीआई के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाना शुरू कर दिए। गोहद राजपूत युवा मंच ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि अगर टीआई गोहद का स्थानांतरण किया गया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।