तीन वर्ष से लापता बालिका देहात पुलिस ने किया दस्तयाब

भिण्ड, 11 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन में सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने तीन वर्ष से लापता नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया है।
जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल 2022 को फरियादी ने शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है। जो नहीं मिल रही है। उक्त सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी देहात मुकेश शाक्य ने उपनिरीक्षक नागेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अपहृता की तलाश में लगा दिया गया। टीम के अथक प्रयासों के बाद मंगलवार को बालिका को खोज कर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई निरीक्षक मुकेश शाक्य, उपनिरीक्षक नागेश शर्मा, प्रधान आरक्षक गुरुदास सोही, अपर्णा कुलसुमन, आरक्षक पंकज जयंत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अजय सगर, नीतेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।