भिण्ड, 28 अक्टूबर। भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मंगलवार को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर भिण्ड के विकास को लेकर चर्चा की।
विधायक नरेन्द्र सिंह ने नयागांव में नवीन महाविद्यालय स्थापना को लेकर चर्चा की और बताया कि क्षेत्र में कॉलेज नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भिण्ड या ग्वालियर उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही सर्वे कराकर कॉलेज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।







