वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक की मौत

भिण्ड, 22 अक्टूबर। मेहगांव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर मंगलवार शाम एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 20 साल के ऑटो चालक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ऑटो ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
कन्हारी गांव निवासी समन खान उम्र 20 साल ऑटो चलाता था। मंगलवार को वह ऑटो लेकर एनएच 719 पर मेहगांव की ओर जा रहा था, तभी शाम 4.30 बजे किसी अज्ञात वाहन ने उसके ऑटो में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट की इस घटना में ऑटो चला रहा समन खान बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों की सहायता से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत बताया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मेहगांव पुलिस को सूचना दी।