– शर्तों के साथ बंदी भाईयों से मिल सकेंगीं बहनें
ग्वालियर, 22 अक्टूबर। केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरुद्ध बंदियों की 23 अक्टूबर भाईदूज के पावन अवसर पर उनकी बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात कराई जाएगी। इस अवसर पर बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगा सकेंगीं। यह मुलाकात शर्तों के साथ कराई जाएगी।
जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जेल में में निरुद्ध भाई से मुलाकात करने की इच्छुक बहनों के भाईदूज 23 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक नाम लिखे जाएंगे। इन्हीं पंजीकृत बहनों की 3 बजे उनके भाईयों से मुलाकात कराई जाएगी। मुलाकात के लिए आने वाली बहनों को जेल की सुरक्षा एवं जेल नियमों का पालन करना होगा। बहनों से आग्रह है कि वे अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित सामग्री मसलन मोबाइल फोन व मादक पदार्थ इत्यादि लेकर न आएं। मुलाकात के लिए आने वाली सभी बहनें सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहेंगीं। मुलाकात के लिये आने वाली बहनों से यह भी आग्रह किया गया है कि वह अपने साथ किसी प्रकार की बाहरी सामग्री लेकर न आएं। जेल कैंटीन से भाईदौज की विशेष किट निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त की जा सकेगी। इस किट में मिठाई, कुमकुम व अक्षत इत्यादि सामग्री उपलब्ध रहेगी।