लहार एसडीएम को शराब दुकान के औचक निरीक्षण में मिली खामियां

– अवैध रूप से संचालित अहाता करवाया बंद

भिण्ड, 21 अक्टूबर। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने मंगलवार की शाम आलमपुर में संचालित कंपोजिट शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को शराब दुकानों पर गंभीर अनियमितताएं मिलीं।
जानकारी के अनुसार एसडीएम को आलमपुर में महंगे दामों पर शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद आलमपुर में निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को निरीक्षण के दौरान शराब दुकान के साइन बोर्ड पर लाइसेंस नंबर लिखा हुआ नहीं मिला, दुकान मे अंग्रेजी एवं देशी शराब की बोतलों का विक्रय चार्ट लगा हुआ नहीं पाया गया। एसडीएम ने जब दुकान संचालक से मौके पर लाइसेंस मांगा तो दुकानदार वह नहीं दिखा पाया एवं उसने बताया कि मूल दुकान पर लाइसेंस रखा हुआ है। ठेकेदार के द्वारा संचालित शराब दुकान के भवन में ही नियम विरुद्ध तरीके से अहाते का संचालन भी होते हुए पाया गया। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर ही एसडीएम अहाते पर ताला लगवा दिया और संचालक को भविष्य में अहाता संचालित न करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने मौके से ही आबकारी उपनिरीक्षक अजीत यादव एवं ठेकेदार आशीष शिवहरे को निर्देशित करते हुए आगामी दो दिवसों के भीतर आबकारी अधिनियम 1915 का तहत कड़ाई से पालन करते हुए सभी लहार अनुभाग में संचालित कंपोजिट दुकानों पर निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके साथ ही एसडीएम ने निर्देशित किया कि यदि निर्धारित अवधि के बाद भी शराब की दुकानों का नियम विरुद्ध रूप से संचालन पाया जाता है तो दुकान को तत्काल प्रभाव से सील किया जाएगा।