पतलोखरी में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

भिण्ड, 22 नवम्बर। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम पतलोखरी में सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ हुआ। जिसमें कथा वाचक श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज ने बताया कि कलश यात्रा के साथ ही समस्त देवताओं का वास कथा स्थल पर हो जाता है और सभी देवताओं का पूजन प्रत्येक दिन किया जाता। जिससे कथा आयोजक के साथ-साथ सभी स्त्रोताओं को देव आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसलिए सभी लोगों को भगवान की कथा का श्रवण करना चाहिए। कथा के आयोजक रामाजी भारद्वाज ने बताया कि ये कथा का आयोजन पितृ तर्पण एवं विश्व शांति के लिए किया जा रहा है। कलश यात्रा में मुख्य रूप से संत राधेश्याम पुजारी, एडवोकेट शिवम चौधरी, मनीष शिवहरे, शनि भारद्वाज, कौशल पुरोहित के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।