कोरोना बचाव के लिए दोनों वैक्सीन अवश्य लगवाएं : शर्मा

रासेयो के स्वयं सेवक कर रहे दूसरी वैक्सीन डोज लगवाने की अपील

भिण्ड, 22 नवम्बर। कोविड वैक्सीनेशन महाभियान अंतर्गत गत 13 दिनों से कलेक्टर भिण्ड के आदेशानुसार सीएमएचओ कार्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक आमजन को कॉल करके दूसरे डोज लगवाने की अपील कर रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को स्वयं सेवकों ने तीन हजार लोगों को कॉल कर दूसरा डोज लगवाए जाने के लिए निवेदन किया। इस कार्य में शा. एमजेएस महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक एवं आम जागरूक छात्रों का समूह अमृत यूथ क्लब भी अपनी सहभागिता कर रहा है। शा. एमजेएस महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा ने बताया कि आमजन को वैक्सीन लगवाने के बाद भी सतर्क रहना होगा, मास्क एवं सैनेटाईजर का उपयोग करते रहें, साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करें एवं दूसरों को प्रेरित करें, समय पर वैक्सीन के दोनो डोज आवश्यक रूप से लगवाएं। इस कार्य में दलनायक के रूप में वरिष्ठ स्वयं सेवक राहुल राजपूत, संजना बघेल, हर्षराज भदौरिया, यश भदौरिया, कंचन श्रीवास, गौरी भदौरिया आदि अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।