ऑनलाइन गांजे का खरीददार पिता दबोचा, पुत्र फरार

इस मामले में स्पेशल इनफोर्समेंट ब्यूरो विशाखापट्टनम ने चार को दबोचा

भिण्ड, 22 नवम्बर। अमेजन कंपनी से गांजा मंगवाने के मामले में गोहद चौराहा पुलिस लगातार खुलाशा कर रही है। सोमवार को पुलिस ने ऑनलाइन गांजे के खरीददार पिता को दबोच लिया, लेकिन उसका पुत्र चकमा देकर फरार हो गया। उधर इसी मामले में स्पेशल इनफोर्समेंट ब्यूरो विशाखापट्टनम ने अमेजन कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया ने पूछताछ में बताया कि आरोपी मुकुल जायसवाल अपने स्वयं के नाम पता पर अमेजन से ऑन लाइन गांजा मंगवाता था और वह आरोपी कल्लू उर्फ सूरज पवैया को देता था, जिसे वह शिवकुमार शर्मा निवासी खेरिया बाग थाना मेहगांव को डिलेवर करता था। उक्त सूचना पर से गोहद चौराहा पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात शिवकुमार शर्मा पुत्र वासुदेव शर्मा निवासी ग्राम खेरिया बाग को दबोच लिया लेकिन उसका पुत्र राहुल मौके से चकमा देकर भाग निकला। आरोपी शिवकुमार शर्मा से 17 किलो 210 ग्राम गांजा, बिना नंबर की एक बुलट मोटर साइकिल एवं एक मोबाइल सहित करीब पांच लाख 44 हजार रुपए कीमत का सामान जब्त किया गया है।
उधर भिण्ड पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर स्पेशल इनफोर्समेंट ब्यूरो विशाखापट्टनम द्वारा अमेजन कंपनी द्वारा ऑनलाइन गांजे के मामले में संलिप्त कंपनी के चार कर्मचारियों को विगत दिवस गिरफ्तार किया है। इनमें चिल्कापति श्रीनिवास राव उर्फ बासु पिता धर्मा राजू निवासी महथ कॉलोनी पंजाब होटल के पास, मेरी पालम जिला विशाखापट्टनम, अमेजन ऑनलाइन का वेन ड्रायवर चीपूरूपल्ली वैंकटेशराव निवासी विशाखापट्टनम, अमेजन का पिकअप बॉय जीरू कुमार स्वामी पुत्र जीरू नागा राजू निवासी विशाखापट्टनम एवं अमेजन का पिकअप बॉय वेकटेंशराव निवासी विशाखापट्टनम को 48 किलो गांजा, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अमेजन के कवर, सैलो टेप एवं खाली पैकेट भी जब्त किए गए हैं।