जिला स्तर पर सेक्टर ऑफीसर की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 21 नवम्बर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु जिला स्तर पर सेक्टर ऑफीसर का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला अंतर्गत समस्त मास्टर ट्रेनर्स को ईव्हीएम की कमीशनिंग, फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑडर, कॉडीनेशन एण्ड कम्युनेशन, वल्नेरेविल्टी मैपिंग के संबंध में जानकारी दी गई।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण भी निष्पक्ष व सुचारू निर्वाचन की रीढ़ है। उन्होंने उपस्थित समस्त मास्टर ट्रेनरों को समस्त बिंदुओं को बारीकी से समझने व बार-बार अपनी शंकाओं का समाधान किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पोलिंग पार्टी डरे नहीं या घबराए नहीं इसके लिए कॉल सेंटर बनाए जाएंगे। पोलिंग पार्टी किसी भी प्रकार समस्या होने पर कॉल सेंटर में कॉल कर सकते हैं। आप सभी अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर जानकारी दें। ऐसे केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और सभी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई पोलिंग बूथ अगर जर्जर है तो इंजीनियर को दिखा कर उसकी मरम्मत करवाई जायेगी, अगर वह मरम्मत योग्य नहीं है तो उसको बदलने की कार्रवाई की जाएगी। कोई पोलिंग बूथ ऐसा तो नहीं जिसमें एंट्री और एग्जिट के लिए सिर्फ एक ही गेट हो। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन से लेकर पोलिंग पार्टी एवं पोलिंग बूथ आपको देखना है।