बच्चों के अधिकारों का हनन न होने दें : भदौरिया

बाल अधिकार सप्ताह में आयोजित की गई अनेक गतिविधियां

भिण्ड, 21 नवम्बर। जिला बाल अधिकार मंच भिण्ड के तत्वाधान में बाल दिवस 14 से 20 नवंबर तक चलाए गए बाल अधिकार सप्ताह मनाया गया। इसके तहत विभिन्न गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों के अधिकारों की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रमों के अलावा बच्चों द्वारा रैली का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रमों के दौरान जिला बाल अधिकार मंच जिला भिण्ड के जिला समन्वयक पहलवान सिंह भदौरिया ने बच्चों पर होने वाली हिंसा के स्वरूपों तथा उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बच्चों के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि बच्चों के अधिकारों का हनन न होने दें। बाल अधिकार सप्ताह के दौरान अटेर विकासखण्ड के ग्राम रमा में स्वामी निर्मलानंद उमाविद्यालय परिसर में बाल अधिकार कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। रंगोली एवं चित्रकला आदि प्रतियोगिओं का आयोजन किया गया। साथ ही बाल अधिकार रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे हाथों में बाल अधिकार का संदेश देती हुई तख्तियां लेकर रैली के रूप में गांव की गलियों में नारे लगाते हुए भ्रमण किया। कार्यक्रमों के आयोजन में विनोद कुमार, राकेश सिंह, अतराज सिंह, पंकज सिंह, रवि आदि ने विशेष रूप से मौजूद रहे।