सत्य सांई बाबा के अवतरण दिवस पर रक्तदान शिविर पुनीत कार्य : कलेक्टर

भिण्ड, 21 नवम्बर। भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 96वे जन्मदिन पर पूरे भारत वर्ष में एक साथ श्री सत्य सांई सेवा संगठन द्वारा रक्तदान कार्यक्रम रखे गए। जिसमें जिला चिकित्सालय भिण्ड में सत्य सांई बाबा की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, डॉ. आरएस राजौरिया, नितेश अमित जैन ने किया। इस अवसर पर रक्तदान दाता और सत्य सांई सेवा समिति की नवजीवन रक्तदान संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि सत्य सांई सेवा संगठन द्वारा रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर लगवाना बहुत ही पुनीत सेवा कार्य है, हमें रक्तदान जरूर करना चाहिए। डॉ. अजीत मिश्रा ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में तीन बार रक्तदान कर सकता है, ब्लड की पूर्ति 72 घण्टों में हो जाती है, वहीं कई लोगों को जीवन दान मिल जाता है, क्योंकि रक्त कहीं कारखानों में नहीं बनाया जा सकता।
रक्तदान करने वालों में आकाश शर्मा, कु. प्रिया, पंकज, नीरज अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, श्रीमती शोभा सिकरवार, अनीता कौशल, उमा, केशव, सिकंदर, विनोद दीक्षित एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से थे। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में राममोहन अग्रवाल, बबलू सिंधी, पिंकू शर्मा, जेपी अग्रवाल, आरवीएस यादव, गणेश भारद्वाज, महेश बोहरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।