चाइल्ड लाइन सदस्य श्रीमती अन्नू तोमर बाल अधिकार मित्र से सम्मानित

भिण्ड, 21 नवम्बर। अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर शनिवार को निवसीड बचपन द्वारा श्रीमती अन्नू तोमर को बाल अधिकार मित्र से भोपाल में सम्मानित किया गया। यह सम्मान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल महावीर मुजाल्दे व राज्य बाल संरक्षण आयोग भोपल के अध्यक्ष ब्रजेश चैहान व राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के समन्वयक आशीष भारतीय तथा सेव द चिल्ड्रन से प्रदीप और बाल कल्याण समिति भोपाल की अध्यक्ष सुश्री जाग्रति द्वारा संयुक्त रूप से श्रीमती अन्नू तोमर चाइल्ड लाइन सदस्य महिला बाल विकास समिति भिण्ड को बाल अधिकार मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग ब्रजेश चैहान ने कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 भिण्ड द्वारा निंरतर बच्चों बाल अधिकारों का संरक्षण एवं कानूनी सहायता एवं पुनर्वास का कार्य कर रही है। बाल अधिकारों पर कार्य करने वाले बाल मित्र का भिण्ड जिले में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीमेन एण्ड चाइल्ड यूथ डेव्लपमेंट (निवसीड) के संयोजक पहलवान सिंह भदौरिया एवं बाल कल्याण समिति भिण्ड द्वारा सर्वे कराया गया था। जिसे जिला चयन समिति भिण्ड द्वारा बाल अधिकारों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्रीमती अन्नू तोमर के नाम की अनुशंसा की गई थी। यह सम्मान प्रतिवर्ष बच्चों के लिए नि:स्वाथ रूप कार्य करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। अन्नू तोमर को मिले बाल मित्र सम्मान के लिए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष विमला कुशवाह, सुनील दुबे, प्रेमनारायण शर्मा एवं चाइल्ड लाइन की को-ऑर्डीनेटर सूर्यप्रभा, शिवा भदौरिया एडवोकेट, उपेन्द्र व्यास, अनमोल चतुर्वेदी, अजब सिंह, आकाश शर्मा, नीलकमल सिंह भदौरिया एवं संचालक शिवभान सिंह राठौड़ ने बधाई दी है।