अभाविप ने लक्ष्मीबाई की जयंती पर गोहद में किया भव्य कार्यक्रम

भिण्ड, 21 नवम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोहद इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई की 193वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्त्री शक्ति दिवस का कार्यक्रम शा. कन्या उच्चतर विद्यालय में आयोजित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभाविप की प्रांत छात्रा प्रमुख शिवपुरी से अनुप्रिया तंवर ने छात्राओं को संबोधित किया और नारी सशक्तिकरण के ऊपर भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने नारियों के सशक्तिकरण और हर क्षेत्र में महिलाओं के बढ़ते कद को देखते हुए सभी छात्रों को प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला संयोजक देवेश पचौरी ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप सदैव महिलाओं का सम्मान और उन्हें प्रथम पंक्ति में रखती है। जिला संयोजक ने कहा कि नारियों के सम्मान में कभी भी कोई आंच नहीं आने देंगे उनके हक और सम्मान के लिये विद्यार्थी परिषद सदैव लड़ती रहेगी। आज के युग की नारियों को भी रानी लक्ष्मीबाई बनने की जरूरत है। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य केएल शेजवार के साथ साथ अभाविप के नगर सहमंत्री आयूष शर्मा, निखिल, शुभम्, विकास, कपिल, प्रदीप, सोनू, पवन, रामू, नीतेश, अमन, आशीष विपिन, अनिल, सुरेश, आर्यन, मुदित, सौरभ एवं समस्त कार्यकर्ता, नगर की 500 से अधिक छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभाग किया।