शासकीय हाईस्कूल आलमपुर में विद्यार्थियों को हुईं साइकिलें वितरित

भिण्ड, 29 अगस्त। शासकीय बालक हाईस्कूल आलमपुर में पढने वाले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को शुक्रवार को साइकिलें वितरण की गईं। जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर मिश्रा, भाजपा मण्डल आलमपुर अध्यक्ष धीरज सिंह पटेल, महेन्द्र राठौर के अलावा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रवेश कुमार, अध्यापक कमलाकांत त्रिपाठी, दीपक चौधरी, महेन्द्र सिंह कौरव, सुनील दीवौलिया, मनोज सोनी सहित स्टाफ के अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने ग्रामीण क्षेत्र के 24 विद्यार्थियों को साइकिलें प्रदान करने के पश्चात कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को विद्यालय में आने जाने के लिए साइकिलें वितरण कराई जाती है। ताकि ग्रामीण विद्यार्थी को विद्यालय में आने जाने की दिक्कत न हो, सभी विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय आए और मेहनत, लगन से पढाई कर अपने माता पिता एवं गांव का नाम रोशन करें।