मौ की समस्याओं को लेकर बसपा ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 29 अगस्त। बहुजन समाज पार्टी गोहद विधानसभा इकाई की ओर से मौ नगर एवं क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं एवं जनहित से जुडी मांगों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मौ तहसीलदार को सौंपा गया है। ज्ञापन में स्थानीय जनता की वर्षों से लंबित मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की गई है।
बसपा ने ज्ञापन में बताया है कि मौ में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मस्जिद के सामने पडी खाली जगह में भव्य पार्क बनाकर स्थापित की जाए, यह मांग कई वर्षों से लंबित है। मूर्ति लगाने के लिए वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष घोषणा भी कर चुके हैं। मौ बस स्टैण्ड के पास बनी मस्जिद (दरगाह) के सामने बनाए जा रहे सेल्फी प्वाइंट को हटाया जाए, क्योंकि मस्जिद में आने वालों के वाहन वहां खडे होते हैं। पास की दुकानों से मुस्लिम भाइयों सहित अन्य व्यापारियों द्वारा उनका जीवन यापन चलता है। मौ क्षेत्र में विद्युत समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। वर्तमान 33 केव्ही स्टेशन की अपर्याप्त है जिससे आपूर्ति बाधित रहती है। यहां एक लाख केव्ही का नया स्टेशन बनाया जाए और बिजली की उचित व्यवस्था की जाए। किसानों को समय पर यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध कराया जाए। ग्राम पंचायत रतवा के अंतर्गत ग्राम रामपुरा को पक्की सडक से जोडा जाए। नदी के कारण वारिश में चार महीने तक गांव का संपर्क टूट जाता है। इसी प्रकार ग्राम शेखूपुरा, निबारीपुरा, श्यामपुरा, ग्राम पंचायत छरेटा में ग्राम गंभीरसिंह का पुरा, उपमन्यु का पुरा (ताल का पुरा) को भी पक्की सडकों से जोडा जाए। नगर परिषद में कार्यरत ठेका कर्मचारियों से 8 घण्टे की बजाय 12 घण्टे तक कार्य कराया जा रहा है, इसे रोका जाए और कर्मचारियों को स्थाई किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में बसपा जिला प्रभारी डॉ. सुनील पवैया, विधानसभा प्रभारी बैनीराम कुशवाह, संजय जाटव, विश्वनाथ गोयल, पार्षद रामसनेही बौद्ध, पूर्व पार्षद रामअवतार जाटव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।