भिण्ड, 28 अगस्त। पिछले दिनों चंबल नदी में आई भीषण बाढ से प्रभावित अटेर क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दिलाए जाने, खाद के संकट से मुक्ति दिलाने एवं सडक निर्माण हेतु किसानों की अधिग्रहित की गई भूमि की मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश सचिव बीके बोहरे के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय अटेर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अटेर मनोज जैन को तीन सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि पिछले दिनों चंबल नदी में आई भीषण बाढ से प्रभावित चंबल के किनारे बसे अटेर क्षेत्र के मुकुटपुरा, नवली वृंदावन, खेराहट, कछपुरा, एरोली काली, चौम्हों, नखरोली की मडैय़ा, दीनपुर, चिलौंगा सहित लगभग एक दर्जन गांवों में किसानों द्वारा बोई गई बाजरा तिली आदि की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। जिस कारण किसानों के समक्ष पशुओं के लिए दाना व चारे का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। विनाशकारी बाढ के कारण नष्ट हुई फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाकर किसानों को हुए नुकसान का सत प्रतिशत मुआवजा दिलाया जाए। समूचे भिण्ड जिले में खाद का संकट पर करार होने से किसान परेशान है। इसलिए खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जाए एवं पारदर्शी तरीके से किसानों को भरपूर खाद उपलब्ध कराई जाए। भिण्ड अटेर पोरसा स्टेट हाईवे पर रायपुर मौजा अंतर्गत नारीपुरा पुलिया से लेकर रानीपुर मार्ग तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबाई में नई सडक निर्माण हेतु किसानों की अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा कुछ किसानों को अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। वंचित किसानों को मुआवजा राशि तत्काल प्रदान की जाए।
इस अवसर पर राकेश यादव, रामानंद यादव, कमल पुरोहित, रामनरेश यादव, अंतराम पुरवंशी, हरिमोहन यादव, मनीराम शर्मा, इंदल सिंह यादव, संजय पुरोहित, जसराम सिंह यादव, वीरेन्द्र यादव, रामस्वामी यादव, रामबरन यादव, भूरे बाल्मिक सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।