रासेया के छात्र कॉल के माध्यम से कर रहे दूसरा डोज लगवाने के अपील

भिण्ड, 19 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के आदेशानुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड में सीएमएचओ कार्यालय में स्थित कोविड कॉल सेंटर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा निरंतर दसवे दिन कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के अतंर्गत प्रतिदिन करीब चार से अधिक लोगों को कॉल लगाकर दूसरा डोज लगवाने की अपील कर रहे है। इस कार्य में शा. एमजेएस महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक, अमृत युवा मण्डल के युवा स्वयं सेवक प्रति दिन तीन घण्टे अपना समय देकर उक्त कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में टीम लीडर राहुल राजपूत, कंचन श्रीवास, संजना बघेल, यश भदौरिया, कृष्णा नरवरिया, गौरी भदौरिया, अदिति भदौरिया, रौनक राजावत आदि ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।