बिरधनपुरा में मिला डेंगू का लार्वा, विनिष्टकरण किया

भिण्ड, 18 नवम्बर। विकास खण्ड के ग्राम बिरधनपुरा में डेंगू की सूचना मिलने के उपरांत जिला मलेरिया कार्यालय एवं विकास खण्ड की टीम द्वारा लार्वा सर्वे कर लार्वा का विनिष्टीकरण कर पायरेथम का छिड़काव किया गया।
इसके साथ ही ग्रामीणों को लार्वा नष्ट करने हेतु जागरूक किया गया तथा पंपलेट का वितरण किए गए। टीम द्वारा गांव में 175 घरों का लार्वा सर्वे किया गया, जिसमें जिसमें 18 घरों में लारवा पाया गया। 338 पानी से भरे कंटेनरों का निरीक्षण किया गया, जिनमें 52 कंटेनरों में लारवा पाया गया, जिसका विनिष्टीकरण कर सभी कंटेनरों में टेमीफास दवा डाली गई। टीम द्वारा जन समुदाय को जानकारी दी गई कि घर में रखे पानी से भरे कंटेनर जैसे कूलर, टंकी, मटका, बाल्टी आदि में जमा पानी को खाली कर दें तथा सुखाकर ही दोबारा पानी भरें। उक्त कार्रवाई राजवीर सिंह के निर्देशन में टीम के सदस्य रघुराज बघेल, अश्वनी शर्मा, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा की गई।