शहर में पैगाम लेकर निकला चाइल्ड लाइन का दोस्ती रथ

न्यायाधीशगणों ने दिखाई हरी झंडी

भिण्ड, 18 नवम्बर। चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के पंचम दिवस भिण्ड शहर में रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा को न्यायाधीश गण दिलीप गुप्ता, तरुण सिंह, सुनील कृष्ण दण्डौतिया, हेमंत सविता, सैयद दानिश अली, अनुराग शर्मा एवं मनीष छापरिया ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर दोस्ती रथ रवाना किया।
इस अवसर पर देवेश शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। दोस्ती रथ न्यायालय प्रांगण से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। वहां से अरविन्द कुमार शाह डीएसपी हेडक्वार्टर ने मुन्नासिंह नरवरिया एवं योगेन्द्र बब्बर के सहयोग से झण्डी दिखाकर रथ को आगे बढ़ाया। दोस्ती रथ किशोर न्याय बोर्ड पहुंचा, जहां से डॉ. मीना शर्मा एवं डॉ. मनोज जैन सदस्यगण ने झण्डी दिखाकर रथ को आगे बढय़ा। रथ नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां से पूनम थापा उप पुलिस अधीक्षक महिला थाना एवं गीता सिकरवार उप निरीक्षक कोतवाली भिण्ड ने हरी झण्डी दिखा कर रथ को आगे बढ़ाया। चाइल्ड लाइन से दोस्ती रथ भिण्ड शहर परेड चौराहा बस स्टेण्ड बीटीआई रोड होते हुए चाइल्ड लाइन कार्यालय पहुंचा। चाइल्ड लाइन से दोस्ती रथ यात्रा का एक मात्र उद्देश्य यह है कि देश सभी बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्राप्त हो। उनके लिए बने नियम एवं कानून का विधिवत पालन हो। यदि किसी बालक को संकट में देखें तो उसकी देख भाल एवं सुरक्षा हेतु चाइल्ड लाइन के राष्ट्रीय टोल फ्री नं.1098 पर सूचना प्रदान कर बच्चों का पुनर्वास करने में अपना सहयोग प्रदान करें। नीलकमल सिंह भदौरिया द्वारा रथ यात्रा माईकिग एनाउंसमेंट के माध्यम से 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में सभी को अवगत कराया गया एवं पेम्पलेट वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य श्रीमती अन्नू तोमर, अनमोल चतुर्वेदी, अजब सिंह, आकाश, कुलदीप वर्मा आदि के सहयोग से रथ यात्रा निकाली गई।