कनाथर में भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा

भिण्ड, 18 नवम्बर। मेहगांव क्षेत्र ग्राम कनाथर में चल रही संगीतमय श्रीमद़ भागवत महापुराण एवं हवन यज्ञ का सप्त दिवसीय कथा का समापन हुआ। समापन के दौरान क्षेत्र की सुख शांति के लिए वेद पुराणों की ध्वनि के साथ एक सामूहिक हवन यज्ञ संपन्न हुआ। कथा के समापन पर कनाथर के आसपास के सभी गांव का विशाल भंडारा हुआ। इस दौरान भागवत कथा के परीक्षत आशाराम त्यागी द्वारा आस-पास के कई गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से घर घर परोसा भिजवाया गया।
भागवत कथा जैसे पुण्य कार्यक्रम को पूर्व से ही मान्यता है कि इसमें बढ़ चढ़कर सेवा प्रदान करने के लिए लोग सम्मिलित होते है। भण्डारे की व्यवस्था में लगे बिजेन्द्र त्यागी ने बताया कि भण्डारे की व्यवस्था में सभी समाज के लोग सम्मिलित है। किसी ने पुआ परोसने की जिम्मेदारी निभाई तो किसी ने सब्जी, बूंदी, जल इत्यादि के वितरण की। इस प्रकार के कार्यक्रम में लोग अधिक पुण्य प्राप्त करने के लिए सेवाभाव से कार्य करते है। बहुत से लोग झूठी पत्तलों को उठाने में भी पुण्य समझते हंै। इससे गांवों की सामाजिक एकता व समरसता का भी भाव जागृत रहता है।