पालक बच्चों का संरक्षण सजगता से करें : त्रिपाठी

भिण्ड, 18 नवम्बर। शहर के शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आशीष कुमार जैन द्वारा महफूज बाल अधिकार सप्ताह के पंचम दिवस बाल तस्करी पर केन्द्रित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और मप्र शासन एवं आगाज संस्था द्वारा राज्य स्तर बाल संरक्षण इंटर्नशिप के तहत नारा लेखन के माध्यम से लोगों को बाल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है।
14 नवंबर बाल दिवस से 20 नवंबर बाल अधिकार दिवस तक बाल संरक्षण सप्ताह चल रहा है, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग दिवस पर अलग-अलग विषयों पर बाल संरक्षण के विषय में काम किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन 14 नवंबर को बाल संरक्षण के अंतर्गत रंगोली के माध्यम से और द्वितीय दिन 15 नवंबर को बाल विवाह में मेंहदी बना कर एवं 16 नवंबर को फेस पेंटिंग के माध्यम से बाल लैंगिक शोषण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुमित त्रिपाठी ने बताया कि मप्र में प्रतिदिन 30 बच्चे गायब हो जाते हैं, जिनमें से केवल नौ बच्चे ही बरामद हो पाते हैं। इसलिए प्रत्येक पालक को अपने बच्चों का ध्यान और संरक्षण और पूर्ण सजगता और सक्रियता से करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. प्रदीप सिंह भदौरिया, प्रो. नरेन्द्र सिंह जाट, प्रो. राजीव जैन, प्रो. शैलेन्द्र शर्मा, हेमंत, पल्लवी भदौरिया उपस्थित रहे।