जन शिक्षण संस्थान में 79वे स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

भिण्ड, 16 अगस्त। 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्रगान की गूंज ने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
ध्वजारोहण के उपरांत संस्थान के प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमें अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्राप्त हुई है। अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम राष्ट्र की उन्नति और समृद्धि के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें। ध्वजारोहण पश्चात् संस्थान में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया। इस दिन सभी को राष्ट्र निर्माण, देश के विकास व रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतेाष कुमार दुबे, योगेन्द्र सिंह तोमर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, संतोष गुर्जर, लेखपाल हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, जयप्रकाश, रामवीर, प्रशिक्षिका मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, रामजानकी, सविता श्रीवास, अख्तरी बेगम, अदिति पोरवाल एवं 90 छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।