भिण्ड, 16 अगस्त। मप्र शासन के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने नगर की बद्रीप्रसाद की बगिया में चातुर्मास कर रहे मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज से आशीर्वाद लिया और उन्होंने मुनिराज से 5 अक्टूबर को होने वाली सरस्वती महाअर्चना के बारे में जानकारी मांगी।
स्वतंत्रता दिवस पर मुनिराज ने दिए जैन महाविद्यालय में प्रवचन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जैन महाविद्यालय परिसर में मेडिटेशन गुरु उपाध्याय विहसंत सागर महाराज ने कहा कि हम सभी 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए महाविद्यालय में आए हैं, पुण्य और भाग्य है कि समाधि सम्राट गणाचार्य विराग सागरमहाराज के जहां चरण पडे और वहां पर उनके शिष्य भी आए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी आजादी का जश्न मना रहे हैं, देश के उन वीरों के माता-पिता से पूछो जिनके पुत्रों ने देश की रक्षा के लिए तन और मन वतन पर न्योछावर कर दिया। जिससे हम सभी सुरक्षित बैठे हैं ऐसे वीरों को याद करते हुए हम सभी आजादी का तिरंगा फहरा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने कर्तव्यों का पालन करने लगे, तो संविधान की आवश्यकता नहीं पडेगी, इस प्रांगण के आसपास हरियाली है, लेकिन बाहर इतनी गंदगी है कि निकालना मुश्किल हो जाता है, इस बात को प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो जाए साफ सफाई क्या सडक भी चमकने लगे हमें जागरुक होकर कर्तव्यों का पालन करना चाहिए जिससे देश एवं राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी बने रहें। इस अवसर पर भदावर प्रांत्रिक दिगंबर जैन सभा के लोगों ने ध्वजारोहण किया एवं जैन स्कूल की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।