आशा प्रशिक्षण केन्द्र पर ‘डेंगू पर प्रहार’ जन अभियान कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 18 नवम्बर। संस्था श्रीमती भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड द्वारा संचालित आशा प्रशिक्षण केन्द्र पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने ‘डेंगू पर प्रहार’ जन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था सचिव शशिकांत शर्मा, आशा जिला प्रशिक्षक रमाकांत शर्मा, मनोज कुमार प्रजापति, हेमंत कुमार दौहरे, सुनीता दौहरे, गीता गुप्ता, सारिका भदौरिया, प्रशिक्षण समन्वयक अजय कुशवाह, प्रशिक्षण सहायक श्रीमती सरिता चौहान एवं विकास खण्ड फूफ, अटेर, मेहगांव, गोहद एवं रौन की आशा कार्यकर्ताएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि डेंगू बुखार एक संक्रमण है, जो डेंगू वायरस के कारण होता है। मच्छर डेंगू वायरस को फैलाते है। डेंगू से कई तरह के लक्षण जुड़े हुए हैं और से लक्षण दिखने पर आप अपने खून की जांच जरूर करवाएं। जैसे तेज बुखार, आंखों के आस-पास दर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर लाल चकते, कमजोरी महसूस होना, जी मचलना एवं उल्टी होना आदि शामिल हैं। डेंगू एक ऐसी बीमारी है जिसमें बुखार लगातार चलता है। डेंगू के मरीज के खून में सफेद रक्त कोशिका और प्लेट्सलेट की मात्रा कम होती जाती है। ऐसी हालत में जल्द से जल्द डॉक्टर से इलाज लें। जिला चिकित्सालय भिण्ड में डेंगू की नि:शुल्क जांच उपलब्ध है, चूंकि डेंगू की कोई स्पेसिफिश दवा एवं टीका उपलब्ध नहीं है, इसलिए हमें डेंगू से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। जैसे अपने घरों में एवं घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पानी के बर्तन, टंकी आदि के पानी को खाली करें एवं सूखने के बाद पुन: पानी भरें। पानी की टंकी एवं बर्तन इत्यादि को ढक कर रखें, जिससे मच्छर पानी में अण्डे न दे पाएं, मच्छर के लार्वा होने पर उन्हें नष्ट करें। जागरुक नागरिक बनें, मच्छरों से स्वयं का बचाव करें। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव शशिकांत शर्मा ने आभार व्यक्त किया।